देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध की वारदातें सामने आ रही हैं. अब दिल्ली के शहादरा में मुठभेड़ की घटना सामने आई है. इस मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई.
दिल्ली के शहादरा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. दोनों ही बदमाश कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम ताज मोहम्मद (21) और लियाकत अली(48) है.
Delhi Police Special Cell arrested two criminals after shootout in Shahdara early morning today. #Delhi
— ANI (@ANI) October 1, 2019
इससे पहले दिल्ली के द्वारका में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में कपिल सांगवान के करीबी कुलदीप राठी को गोली लगी है. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, एक्सटॉर्शन और दिल्ली-एनसीआर में किडनैपिंग के कई मामले दर्ज हैं. कई केस में वह मोस्ट वांटेड भी है.