scorecardresearch
 

खाकी पर फिर लगा दाग, शराब के नशे में SHO ने दुकानदार को पीटा

पिटाई करने वाला शख्स दिल्ली के सरिता विहार थाने के एसएचओ है. पीड़ित के मुताबिक गुरुवार रात करीब पौने 11 बजे वह जसोला इलाके में अपनी दुकान बंद कर रहा था, तभी अचानक सरिता विहार थाने के एसएचओ अपने दो साथियों के साथ आए और उसे मारना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
पीड़ित ने की शिकायत (फोटो- पुनीत aajtak.in)
पीड़ित ने की शिकायत (फोटो- पुनीत aajtak.in)

राजधानी दिल्ली के सरिता विहार थाने के एसएचओ पर एक दुकानदार को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने एसएचओ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कोट पहने हुए एस शख्स दुकानदार को पीटता दिखाई दे रहा है. मारने वाले शख्स के साथ दो पुलिस कॉन्स्टेबल भी मौजूद हैं.

दरअसल, पिटाई करने वाला शख्स दिल्ली के सरिता विहार थाने के एसएचओ हैं. पीड़ित के मुताबिक गुरुवार रात करीब पौने 11 बजे वो जसोला इलाके में अपनी दुकान बंद कर रहा था, तभी अचानक सरिता विहार थाने के एसएचओ अपने दो साथियों के साथ आए और उसे मारना शुरू कर दिया.

पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया कि एसएचओ ने शराब पी रखी थी. जब उसने भागने की कोशिश की तो एसएचओ ने कहा कि गोली मार दूंगा. इब्राहिम के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि सरिता विहार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सामने कई अवैध दुकाने हैं, जहां खुलेआम शराब मिलती है. उनका कहना है कि घटना के दिन पेट्रोलिंग करके के लिए मना किया गया था लेकिन फिर भी ये नहीं मानें और करीब 11 बजे बहस के बाद मारपीट हुई. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि पुलिस पर इस तरह से पिटाई करने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले मध्य प्रदेश में भी पुलिस ने तेवर दिखाते हुए एक किसान के बेरहमी से पीटा था. पीड़ित किसान ने जब अपना दर्द मीडिया के सामने बयां किया था तो पुलिस महकमे में हड़कंप मचा था.

Advertisement
Advertisement