scorecardresearch
 

CBI ने कोर्ट में कहा- नेपाल में हो सकता है बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित

दिल्ली के रोहिणी इलाके में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की आड़ में महिलाओं और लड़कियों को बंधक बनाने वाला आरोपी बाबा नेपाल में हो सकता है. इस बात का खुलासा खुद सीबीआई ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान किया.

Advertisement
X
कोर्ट ने सीबीआई और जांच कमेटी को इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है
कोर्ट ने सीबीआई और जांच कमेटी को इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है

दिल्ली के रोहिणी इलाके में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की आड़ में महिलाओं और लड़कियों को बंधक बनाने वाला आरोपी बाबा नेपाल में हो सकता है. इस बात का खुलासा खुद सीबीआई ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान किया. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि आरोपी वीरेंद्र देव दीक्षित कई महीनों से लगातार भेष बदल कर अलग-अलग जगहों पर रह रहा है. आखिरी बार 2 जुलाई 2017 को उसे दीपक डिसिल्वा की पत्नी नीलम के साथ नेपाल में देखा गया था.

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि आरोपी वीरेंद्र देव दीक्षित फिलहाल नेपाल में ही हो सकता है. उसे पहचानने के लिए सीबीआई के पास उसकी पुरानी फोटो ही है. सीबीआई ने बताया कि कहीं वह वीरेंद्र कुमार कहीं पर वीरेंद्र दीक्षित और कहीं सिर्फ वीरेंद्र के नाम से अपनी पहचान बताकर रहा है.

Advertisement

हालांकि आश्रम में रहने वाली लड़कियों की सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट ने पुलिस और वकीलों की बनाई हुई कमेटी को आज दोबारा निर्देश दिया कि वह अलग-अलग जगहों पर रैंडम विजिट करें और देखें कि वहां पर लड़कियों और महिलाओं को रहने में किसी तरह की परेशानी तो नहीं है. उन्हें अभी भी पिंजरे में बंद करके तो नहीं रखा जा रहा है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा के वकील से पूछा कि क्या आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी से यूनिवर्सिटी शब्द हटा दिया गया है? इस पर वकील ने कहा कि सभी आश्रमों से यूनिवर्सिटी शब्द का हटा दिया गया है. हालांकि कमेटी की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि आश्रम की वेबसाइट पर अभी भी आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी लिखा हुआ है.

जिस पर कोर्ट ने आश्रम के वकील को अगली सुनवाई से पहले इस शब्द को हटाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने कमेटी और सीबीआई को भी इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए बोला है. कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई अब 17 मई को करेगी.

Advertisement
Advertisement