scorecardresearch
 

दिल्लीः कुतुब विहार में घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या

60 वर्षीय बसंती अपने बेटे के साथ छावला इलाके के कुतुब विहार में रहती थी. वह मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली थी. इस वारदात को शनिवार रात करीब आठ बजे अंजाम दिया गया. हत्यारा पहले घर में दाखिल हुआ और फिर सब्जी काटने वाले चाकू से बसंती का गला रेत दिया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

दिल्ली के छावला इलाके के कुतुब विहार में बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला बसंती पर घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया, जिसमें उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में दशहत का माहौल है.  

60 वर्षीय बसंती अपने बेटे के साथ छावला इलाके के कुतुब विहार में रहती थी. वह मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली थी. इस वारदात को शनिवार रात करीब आठ बजे अंजाम दिया गया. हत्यारा पहले घर में दाखिल हुआ और फिर सब्जी काटने वाले चाकू से बसंती का गला रेत दिया. बुजुर्ग महिला कुछ देर तक तड़पती रही और फिर दम तोड़ दिया.

वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा फरार हो गया. घर के अंदर पड़े खून को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुजुर्ग महिला की कितनी बेरहमी से हत्या की गई. जब बसंती का बेटा घर आया, तब जाकर घटना का खुलासा हुआ. वह घर में खून देकर दंग रह गया. जब उसने आगे निगाह दौड़ाई, तो बसंती फर्श पर खून से लतपथ पड़ी मिली.

Advertisement

इसके बाद बसंती के बेटे ने फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जिस तरह से हत्या की गई, उससे लगता है कि किसी जान-पहचान के व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि जांच के बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी. वहीं, इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. इनका कहना है कि इलाके में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन फिर भी पुलिस गश्त करने तक को तैयार नहीं है.

Advertisement
Advertisement