दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जाली करेंसी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, शालीमार बाग में हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चार लाख रुपए के जाली नोट बरामद हुए हैं.
Delhi Police Special Cell: Two arrested in possession of Fake Indian Currency Notes (FICN) with a face value of ₹4,00,000 from an area near Haiderpur Badli Mor Metro station in Shalimar Bagh, Delhi. pic.twitter.com/O2b1qYvYei
— ANI (@ANI) August 1, 2019
गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम गौतम मंडल है जो बंगाल के मालदा जिले में कलाईचक का रहने वाला है. गौतम मंडल जाली नोटों की खेप इधर उधर पहुंचाने का काम करता था. चार लाख रुपए के जाली नोट 2 हजार के अलग अलग नोटों में बरामद किए गए हैं. मंडल को बादली मोड़ के पास दूसरे शख्स को खेप बढ़ाने के दौरान गिरफ्तार किया गया. बरामद जाली नोट असली नोटों की तरह हैं जिसे रिजर्व बैंक जारी करता है.