दिल्ली पुलिस ने दो महीने पहले अगवा की गई नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. साथ ही तीन आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. तीनों आरोपी लड़की के पड़ोसी हैं. पीड़ित लड़की तीन हफ्ते से प्रेग्नेंट है. इस बात की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट से हुई है. पुलिस ने पीड़िता को एक एनजीओ में भेज दिया है. पीड़िता के पिता ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं.
मामला साउथ दिल्ली के तैमूर नगर इलाके का है. जहां रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा के पिता आर्मी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं. छात्रा को बीती 10 मई के दिन अगवा कर लिया गया था. परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस थाने में की थी. पुलिस ने इस मामले को सुनकर मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन कोई ठोस कार्यवाई नहीं की.
इसके बाद पीड़िता के पिता ने हाई कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई थी. हाई कोर्ट ने इस मामले में दखल दिया तो पुलिस हरकत में आई और कई जगह दबिश डाली. बीती 10 जुलाई को आखिरकार पुलिस ने आरोपियों को ढूंढ निकाला. पुलिस ने पीड़ित लड़की को भी आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया.
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया तो पता चला कि वह 3 हफ्ते से प्रेग्नेंट है. पुलिस ने पीड़िता को फिलहालएक गैर सरकारी संस्था में भेज दिया है. दूसरी तरफ लड़की के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसके मुताबिक लड़की को ढूंढने के दौरान आने वाला खर्च उन्होंने खुद किया. उनके पास सबूत के तौर पर सारी रसीदे भी मौजूद हैं.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. पीड़िता के पिता ने पुलिस पर जो आरोप लगाए हैं, एडीशनल डीसीपी हर्षवर्धन ने उनकी जांच का आश्वासन दिया है.