scorecardresearch
 

ब्वॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद मेट्रो ट्रैक पर कूद गई गर्लफ्रेंड

ब्वॉयफ्रेंड से हुए झगड़े से खफा एक युवती अचानक मेट्रो ट्रैक पर कूद गई और दूसरे मेट्रो स्टेशन की तरफ चलने लगी. लेकिन सीआईएसएफ के सीसीटीवी आब्जर्वर की समय रहते इस युवती पर नजर पड़ गई. तत्काल इस बाबत दूसरे स्टेशनों को जानकारी दी गई. युवती को पकड़ कर ट्रैक से बाहर निकाला गया. लिखित माफी मांगने के बाद उन पर जुर्माना कर छोड़ दिया गया.

Advertisement
X
एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना
एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना

ब्वॉयफ्रेंड से हुए झगड़े से खफा एक युवती अचानक मेट्रो ट्रैक पर कूद गई और दूसरे मेट्रो स्टेशन की तरफ चलने लगी. लेकिन सीआईएसएफ के सीसीटीवी आब्जर्वर की समय रहते इस युवती पर नजर पड़ गई. तत्काल इस बाबत दूसरे स्टेशनों को जानकारी दी गई. युवती को पकड़ कर ट्रैक से बाहर निकाला गया. लिखित माफी मांगने के बाद उन पर जुर्माना कर छोड़ दिया गया.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, घटना समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर कॉरीडोर के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर हुई. रविवार शाम करीब 6.45 बजे एक युवक-युवती एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर किसी बात पर झगड़ा करने लगे. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि युवती दौड़कर ट्रैक पर कूद गई और दूसरे मेट्रो स्टेशन की तरफ जाने लगी.

इसी दौरान सीसीटीवी कंट्रोल रूम में मौजूद सीआईएसएफ के कांस्टेबल बीरबल मीणा की निगाह इस युवती पर गई. वे महिला कांस्टेबल को साथ लेकर प्लेटफार्म में पहुंच गए. कोई अनहोनी होती इससे पहले युवती को ट्रैक से बाहर निकाल लिया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि 22 वर्षीय युवती फरीदाबाद की रहने वाली है. युवक यूपी के भंनवारा का रहने वाला है.

Advertisement

सीआईएसएफ सूत्रों के मुताबिक, मामूली सी बात को लेकर युवक और युवती के बीच झगड़ा हुआ था. दोनों के लिखित माफी मांगने के बाद मेट्रो प्रशासन ने जुर्माना लगाकर छोड़ दिया. बताते चलें कि दिल्ली मेट्रो सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है. हाल ही में समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर कॉरिडोर स्थित घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली.

 

Advertisement
Advertisement