दिल्लीवालों के लिए राहत भरी खबर है. अब जाट आंदोलन के चलते मेट्रो सेवाओं पर असर नहीं पड़ेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ऐलान किया है कि सोमवार को मेट्रो सेवाएं सामान्य रहेंगी. इससे पहले जाट आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली की सीमा के बाहर मेट्रो ना चलाने का आदेश दिया गया था.
नहीं थमेगी मेट्रो की रफ्तार
दिल्ली मेट्रो ने साफ किया है कि उसकी सेवाएं बाकी दिनों की तरह चलती रहेंगी और दिल्ली बॉर्डर पर ट्रेनों को टर्मिनेट नहीं किया जाएगा. साथ ही सेंट्रल दिल्ली के नौ स्टेशनों को बंद रखने का फैसला भी वापस ले लिया गया है.
ऐहतियातन लिया गया था फैसला
आंदोलनकारी जाटों के दिल्ली में घुसने की चेतावनी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने मेट्रो को दिल्ली के बाहर सभी सेवाएं स्थगित करने को कहा था. वैशाली लाइन पर आनंद विहार, नोएडा लाइन पर न्यू अशोक नगर, गुड़गांव लाइन पर गुरुद्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन और फरीदाबाद लाइन पर बदरपुर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो सेवाएं रद्द करने का ऐलान किया गया था. अगर ऐसा होता तो मेट्रो नेटवर्क के जरिए दिल्ली का संपर्क फरीदाबाद, नोएडा, गाज़ियाबाद और गुड़गांव से पूरी तरह से कट जाता और मेट्रो के लाखों मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ता.
यूं टली मुसीबत
रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और जाट आंदोलनकारी नेताओं के बीच बैठक के बाद इस आंदोलन को 15 दिनों के लिए टालने पर सहमति बनी. जाट नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग कर रहे हैं. वो पिछले साल के आंदोलन में जेल गए लोगों की रिहाई भी चाहते हैं. इसके अलावा आंदोलन में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवाजा और रोजगार भी उनकी मांगों में शामिल है.