दिल्ली के जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर बीती रात एक व्यक्ति ने मेट्रो के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या की वजह अभी पता नहीं चली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर खड़ा था. जैसे ही ट्रेन आई वह उसके सामने कूद गया. और उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मनजीत सिंह के तौर पर हुई है, जो दक्षिण पूर्वी दिल्ली के संगम विहार इलाके का रहने वाला था.
इस घटना की वजह से कुछ देर के लिए मेट्रो सेवा भी बाधित रही. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मनजीत सिंह ने आत्महत्या क्यों की इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही मनजीत को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इनपुट- भाषा