scorecardresearch
 

बोरे में मिली लाश की हुई पहचान, परिजनों ने ट्यूटर पर लगाया हत्या का आरोप

उतर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रविवार को मिली युवती लाश की पहचान हो गई है. युवती की पहचान शास्त्री पार्क निवासी आफरीन के रूप में की गई है.

Advertisement
X
युवती की पहचान आफरीन के रूप में की गई
युवती की पहचान आफरीन के रूप में की गई

  • 26 सितंबर को घर से निकली थी आफरीन
  • परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
उतर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रविवार को मिली युवती लाश की पहचान हो गई है. युवती की पहचान शास्त्री पार्क निवासी आफरीन के रूप में की गई है. बीएड की छात्रा आफरीन घर से पूर्व ट्यूटर के पास जाने की बात कहकर निकली थी. इसके बाद वह गायब हो गई.

आफरीन का मोबाइल भी कुछ देर बाद बंद आने लगा था. परिजनों ने शास्त्री पार्क थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई हुई थी. परिजनों ने पूर्व ट्यूटर पर ही आफरीन की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ट्यूटर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

परिजनों ने बताया आफरीन परिवार के साथ बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क इलाके में रहती थी. परिवार का टेंट का कारोबार है. आफरीन बीएड की पढ़ाई कर रही थी. आफरीन शास्त्री पार्क में ट्यूशन पढ़ने जाती थी. बाद में उसने ट्यूटर के कोचिंग सेंटर पर पढ़ाना भी शुरू कर दिया था.

Advertisement

26 सितंबर को शाम ट्यूटर के पास जाने की बात कर आफरीन निकली. इसके बाद वह वापस नही लौटी. परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. इस बीच रविवार को करावल नगर से आफरीन का शव एक बोरे में नाले से बरामद हुआ.

परिजनों को सूचना मिली तो वह शव देखने पहुंचे, लेकिन बुरी-तरह सड़ी गली हालत में होने के कारण परिवार शव की पहचान नहीं कर सका. बहन व छोटे भाई ने कान में सुराग, नाक पर तिल व दांतों से उसकी पहचान की. परिजनों ने ट्यूटर पर ही आफरीन की हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement