दिल्ली में कोहरे और धुंध में अगर आप सुबह की सैर करने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. क्योंकि किसी भी वक्त शातिर लुटेरे आपको अपना शिकार बना सकते हैं. ताजा मामला दिल्ली के जापानी पार्क का है. जहां बदमाशों ने कई लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए.
दिल्ली के रोहिणी में इन दिनों बाइकर गैंग का आतंक है. ये गैंग सुबह की सैर पर निकले लोगों को अपना शिकार बनाता है. हालात ये हैं कि इस गैंग के सामने पुलिस भी बेबस नजर आ रही है. इलाके के जापानी पार्क में मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों से सोने के चैन और कडा लूटा तो बुधवार की सुबह एक शख्स के हाथ से अंगूठी निकाल ली.
बुधवार को लुटेरों का शिकार बने 50 वर्षीय आर.के. अग्रवाल. वे सुबह सैर के लिए निकले थे. करीब सात बजे वे फोन पर बात करते हुए टहल रहे थे. तभी बाइक पर सवार होकर दो युवकों ने उन्हें बड़े अदब से अंकल कहकर पता पूछने के बहाने से रोक लिया और फिर उन पर रिवाल्वर तान दी.
इससे पहले कि आरके अग्रवाल कुछ समझ पाते दोनों युवकों ने उनसे उनकी अंगूठी देने के लिए कहा. साथ ही ऐसा नहीं करने पर गोली मारने की धमकी भी दी. अंगूठी बहुत टाइट थी, लिहाजा काफी कोशिश के बाद भी जब नहीं निकली तो बदमाशों ने अपनी जेब से कटर निकला और अंगूठी को काट कर ले गए.
इस दौरान आरके अग्रवाल की अंगुली भी चोटिल हो गई. पीड़ित के मुताबिक लुटेरों की संख्या चार थी. जो दो बाइक पर सवार होकर आए थे. उनमें से दो ने हेलमेट पहना था और एक ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था. सभी की उम्र 25 वर्ष के आस पास की बताई जा रही है.
प्रशांत विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है. इस क्षेत्र में जापानी पार्क के आस पास अक्सर लूट और स्नेचिंग की वारदातें होती हैं लेकिन पुलिस अपराधियों के सामने मजबूर नजर आती है.