scorecardresearch
 

दिल्ली: तंगी से परेशान होकर ऐसे अपराधी बना ये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोप में एक अंतरराष्ट्रीय रगबी खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली के कुख्यात सोनू दरियापुर गैंग के लिए काम करता है. आर्थिक तंगी के चलते आरोपी खिलाड़ी ने अपराध जगत की दुनिया में कदम रखा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है

दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोप में एक अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली के कुख्यात सोनू दरियापुर गैंग के लिए काम करता है. आर्थिक तंगी के चलते आरोपी खिलाड़ी ने अपराध जगत की दुनिया में कदम रखा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी परमीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रग्बी खेल चुका है. करीब दो साल पहले परमीत को अपना ऑपरेशन कराना था. उस समय परमीत ने कुछ रुपयों का लोन लिया था. लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह लोन चुका नहीं पाया. उस दौरान परमीत की संपर्क सोनू दरियापुर गैंग के लोगों से हुआ. कुछ समय बाद परमीत ने इन लोगों के साथ काम करना शुरू कर दिया.

इसी दौरान बीती 30 अप्रैल को दिल्ली के मियांवाली इलाके में एक मर्डर हुआ था. जिसमें परमीत और उसके 8 साथियों ने मोनू नामक शख्स की गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी. उस समय गाड़ी में मौजूद तीनों लोगों की मौत हो गई थी. वारदात से पहले परमीत ने ही मोनू की रेकी की थी. मोनू की हर एक गतिविधियों पर परमीत नजर रखता था.

Advertisement

परमीत ने फर्जी आईडी पर सिम कार्ड भी लिया था. बाद में उसी आईडी पर परमीत ने एक कमरा भी किराए पर लिया, जहां उसका गैंग रुका था. इस मामले में 9 लोगों की शिनाख्त की गई है. पुलिस परमीत से पहले 6 आरोपियों को पकड़ चुकी है. हालांकि, अभी 2 आरोपी फरार हैं. पुलिस परमीत से पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement