दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया. वारदात सोमवार रात करीब 11 बजकर 30 मिनट की है.
मुखर्जी नगर इलाके की परमानंद कॉलोनी में पेशे से डॉक्टर पीके बत्रा अपने घर में सोने की तैयारी कर रहे थे कि तभी अचानक 4 बदमाशों ने उनको पकड़ लिया. फिर उसके मुंह और हाथ बांध दिए और घर में लूटपाट शुरू कर दी.
इस दौरान हुई मारपीट में डॉक्टर का एक हाथ भी टूट गया. लूटपाट करने के बाद जब बदमाश वापस जा रहे थे तो उन्होंने चाकू मारकर बुजुर्ग डॉक्टर को घायल कर दिया.
डॉक्टर के बेटे के मुताबिक एक बदमाश गोली मारने के लिए कह रहा था, लेकिन घर मेन रोड पर होने की वजह से वो इस डर से गोली नहीं मार सके कि कहीं गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग जुट ना जाएं.
पीड़ित पीके बत्रा के बेटे मोहित के मुताबिक वो, उसकी पत्नी और बच्चा रामलीला देखने गए थे. डॉक्टर बत्रा भी करीब 10 बजे के आसपास अपनी क्लिनिक बंद कर रामलीला देखने गए थे, लेकिन वो जल्द वापस लौट आए.
रात करीब 11.30 के आसपास जब मोहित घर लौटा तो उसके सामने उसके पिता पीके बत्रा घायल अवस्था मे बेड पर पड़े हुए थे जिनके हाथ और मुंह बंधे हुए थे. मोहित ने अपने पिता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
हॉस्पिटल जाते वक्त डॉक्टर बत्रा ने अपने बेटे को बताया कि 4 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जब मोहित, उसकी पत्नी और बच्चा लौटे तो बदमाशों ने उनकी आवाज सुन ली जिसके बाद वो छत के रास्ते से फरार हो गए.
फिलहाल डॉक्टर बत्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.