scorecardresearch
 

दिल्ली में कंबल वाले चोर, नोएडा में पानी वाले लुटेरों का आतंक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका के रंजीत विहार सोसाइटी से कंबल गैंग के चोर 70 तोला सोना, लैपटॉप और आईपैड समेत अन्य कीमती सामान चुरा ले गए. चोरी की पूरी वारदात घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Advertisement
X
Courtecy- Anuj Mishra
Courtecy- Anuj Mishra

दिल्ली एनसीआर में चोरों और लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बदमाश चोरी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. दिल्ली के द्वारका में कंबल वाले चोरों का आतंक दिखा, तो ग्रेटर नोएडा पानी वाले लुटेरों ने कहर बरपाया. द्वारका सेक्टर-23 की रंजीत विहार पार्ट टू सोसाइटी से कंबल गैंग ने 70 तोला सोना, लैपटॉप और आईपैड से लेकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. ये चोर वारदात के समय लोगों की निगाह से तो बचकर निकल गए, लेकिन CCTV से नहीं बच पाए. इनकी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इस पॉश इलाके में आलीशान फ्लैट से लेकर कोठियां तक हैं, लेकिन अब यहां लगातार हो रही चोरी की वारदातों से चिंता बढ़ गई है. बीती 13 तारीख को तड़के 3 बजे कंबल गैंग के चोरों ने मनोज महलावत के फ्लैट में धावा बोला और लाखों का माल उड़ा ले गए. द्वारका इलाके में कंबल गैंग की वारदातों से दहशत का माहौल है. यह गैंग आए दिन वारदातों को अंजाम देता रहता है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जब कंबल गैंग के चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, उस समय मनोज महलावत और उनकी पत्नी अंजली अपने फ्लैट में नहीं थे. बीती 13 जनवरी को मनोज महलावत कनाडा गए हुए थे और उनकी पत्नी अंजली बच्चों के साथ अपने भाइयों से मिलने बिजवासन गई हुई थीं. जब वो अगले दिन लौटकर अपने फ्लैट पर आए, तो सबके होश उड़ गए.

पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले शादी का आयोजन था, जिसके चलते गोल्ड की तमाम ज्वैलरी अलमारी में रखी हुई थीं. करीब 70 तोले सोने, लैपटॉप और आईपैड समेत अन्य महंगे सामानों को चोर ले गए. उन्होंने बताया कि पहले चोरों ने घर के गेट को कटर से काटा. फिर अलमारी और संदूक को काटा. इसके बाद सामान को लेकर फरार हो गए.

चोरों की ये वारदातें CCTV में कैद हो गईं. सीसीटीवी में सब कुछ साफ दिख रहा है कि कैसे चोरों ने घर पर धावा बोला. हालात देखकर साफ मालूम होता है कि पहले चोरों ने किसी परिचित के माध्यम से पूरी जानकारी जुताई और इलाके की रेकी की, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया. इस चोरी की वारदात के बाद से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. अभी तक चोरों का कुछ सुराग नहीं मिला है.

Advertisement

इस वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह गैंग पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता है. इसके चोर पहले उस घर की रेकी करते हैं, जहां इसको वारदात को अंजाम देना होता है. फिर वहां घुसते हैं और कीमती सामानों को एक कंबल में लपेटकर रफ्फू चक्कर हो जाते हैं.

ग्रेटर नोएडा में पानी वाले लुटेरे

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे के एक घर में बदमाश पानी मांगने के बहाने से घुसे और घंटों तक डकैती को अंजाम देते रहे. पुलिस के मुताबिक एक घर के सामने एक बारात जा रही थी. तभी दो लोग आए और मकान मालिक से पानी मांगने लगे, पीड़ित सत्यपाल ने उन्हें बोतल में भरकर जब उन्हें पानी दिया तो बदमाशों ने उनका हाथ पकड़ लिया और कनपट्टी पर पिस्टल तान दी. इसके बाद बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया.

पीड़ित सत्यपाल का कहना है कि बदमाश शाम 8 बजे घुसे और सभी को बंधक बनाकर लूटपाट को अंजाम दिया और देर रात करीब 11:30 बजे निकले. इसके बाद पीड़ित परिवार ने चीख-पुकार मचाई और पड़ोसियों को सूचना दी. तब पुलिस मौके पर पंहुची. पीड़ित ने बताया कि बदमाश घर से 50 हजार रुपये नगद और लगभग 2 लाख की ज्वैलरी लेकर भागे हैं.

Advertisement
Advertisement