दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में 2 जुलाई को एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ वहशी तरीके से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. बच्ची खून से लथपथ बेसुध हालत में झाड़ियों में मिली थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'हम पीड़ित लड़की के परिवार को 10 लाख का मुआवजा देंगे और अच्छे से अच्छे डॉक्टर से इलाज कराएंगे. साथ ही दिल्ली की कानून व्यवस्था पर कमिश्नर से मिलेंगे, अगर उन्हें हमारा कोई सहयोग चाहिए होगा तो वो भी देंगे.'
साथ ही सीएम केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'नाबालिग बच्ची की दुर्दशा देखकर मैं अंदर से हिल गया हूं. अगर राष्ट्रीय राजधानी में भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं तो हम सभी का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए. सीसीटीवी कैमरों ने आरोपी को दबोचने में मदद की. हम दिल्ली भर में कैमरे लगा रहे हैं. हम दिल्ली को सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक स्तर पर सहयोग करने के लिए भी तैयार हैं.'
I am shaken after seeing plight of minor rape victim. If children r not safe even in national capital, we should all hang our heads in shame. CCTV cameras helped in nabbing accused. We r installing cameras across Delhi. We r also ready to cooperate wid Centre to make Del safe https://t.co/4GS4ST9Gj3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 6, 2019
वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा....6 साल की बच्ची के रेप के लिए पूरा सिस्टम जिम्मेदार है.
6 साल की बच्ची के रेप के लिए पूरा सिस्टम ज़िम्मेदार है। मेरे 10 दिन के अनशन के बाद रेपिस्ट को फाँसी का क़ानून बनाके सिस्टम फिर सो गया। ना पूलिस के संसाधन जवाबदेही बढ़ाए न फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट! रोज़ बेटियाँ मरती हैं पर सिस्टम चुप है। क्या दूसरे अनशन का इंतेजार हो रहा है?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 5, 2019
Met 6 year old rape survivor in Hospital. Shell shocked! Each inch of her body has marks of brutality. Private parts comp destroyed! Last year I kept hunger strike for 10 days 4 death to child rapists but yet 2 be implemented even in Del. The system is responsible for this rape!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 5, 2019
बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल सफदरजंग अस्पताल में बच्ची को देखने भी गई थीं, जहां वह दिल्ली पुलिस पर गुस्सा हुईं. उनका कहना है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई हो और आरोपी को फांसी की सजा हो.
गौरतलब है कि बच्ची से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद झाड़ी में फेंक दिया गया था. बच्ची खून से लथपथ बेसुध हालत में एक रोड किनारे झारियों में मिली थी. बच्ची को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था. हालत ज्यादा खराब होने पर बच्ची को सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्ची का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित बच्ची की हालत काफी नाजुक है. उसके प्राइवेट पार्ट की नसें कटी हुई हैं. साथ ही बच्ची के पेट पर दांतों से काटे जाने के गहरे जख्म भी मिले हैं. डॉक्टर बच्ची की हालत पर नजर बनाए हुए हैं.
वहीं, जिस आरोपी ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया, उसका चेहरा सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर नजर आया और उसी फुटेज के सहारे पुलिस ने आरोपी मोहम्मद नन्हे निवासी बुलंदशहर (24) को आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. वह तीन महीने पहले ही बुलंदशहर से दिल्ली आया था. पुलिस के अनुसार, मोहम्मद कोई खास काम धंधा नहीं करता था. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.