दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिस के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कई मामले दर्ज हैं और उसके सिर पर कुल मिलाकर एक लाख रुपये का इनाम था. पकड़ में आए शातिर बदमाश का नाम तारीफ है. खास बात ये है तारीफ जिस परिवार से संबंध रखता है, उस पूरे परिवार में हर किसी पर इनाम घोषित है. दरअसल, ये परिवार बड़े व्यापारियों को अपना शिकार बनाता था.
पुलिस के मुताबिक तारीफ खुद को कई उत्पादों का डिस्ट्रीब्यूटर बताता था. उसके टारगेट पर दिल्ली से दूर के राज्यों के बड़े व्यापारी होते थे. तारीफ व्यापारियों से कहता था कि वो कोई भी सामान सस्ते में दिला सकता है. इसके बाद जब व्यापारी दिल्ली आता तो ये उसे दिल्ली एयरपोर्ट से ही अगवा कर लेते और उसके घरवालों से बड़ी रकम वसूलने के बाद ही उसे छोड़ते.
2015 में तारीफ ने इसी तरह से चेन्नई की एक बड़ी कपंनी के सीईओ श्रीराम को दिल्ली एयरपोर्ट से अगवा कर लिया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम रखा था. दिल्ली के अलावा तारीफ पर यूपी और मुंबई में भी केस दर्ज हैं.
पुलिस ने जब तारीफ को हरियाणा के मेवात इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के वक्त भी तारीफ एक व्यापारी से फोन पर बात कर रहा था और उसे सस्ता लोहे का कबाड़ दिलाने का वादा कर दिल्ली बुलाने की फिराक में था.
पुलिस के मुताबिक तारीफ के पिता पर मथुरा में कत्ल का केस दर्ज है और वो पिछले 10 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा है. जबकि तारीफ का मां पर ठगी के कई मामले दर्ज हैं और वो भी दस साल से फरार है.
यूपी पुलिस ने तारीफ की मां पर 15 हजार रुपये का इनाम रखा है. इसके अलाव तारीफ के तीन भाई हैं. एक जेल में है जबकि दो फरार हैं. उसके फरार भाईयों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.