scorecardresearch
 

दिल्ली में भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर के कत्ल का खुलासा, साथी ही निकले कातिल

हत्या की यह वारदात मोहन गार्डन इलाके की है. जहां पुलिस ने एक भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर की हत्या की पहेली को सुलझा लिया. पुलिस ने इस मामले में महज 48 घंटे के भीतर एक दूसरे म्यूजिक कंपोजर और एक सिंगर को बिहार के छपरा जिले से गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- आजतक)
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- आजतक)

  • संगीतकार की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार
  • दोनों को दिल्ली पुलिस ने बिहार से किया है अरेस्ट

दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से कारोबार में घाटा हो जाने के बाद बिजनेस पार्टनर से मतभेद क्या हुआ कि एक भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर ने अपने साथी गायक के साथ मिलकर दूसरे भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर की हत्या कर दी. द्वारका जिला पुलिस ने आरोपी भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर और दूसरे आरोपी सिंगर को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या की यह वारदात मोहन गार्डन इलाके की है. जहां पुलिस ने एक भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर की हत्या की पहेली को सुलझा लिया. पुलिस ने इस मामले में महज 48 घंटे के भीतर एक दूसरे म्यूजिक कंपोजर और एक सिंगर को बिहार के छपरा जिले से गिरफ्तार किया है.

द्वारका के डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर संतोष कुमार और सिंगर विक्की हैं. दोनों मृतक के साथ मिलकर भोजपुरी म्यूजिक कंपोज कर चुके थे लेकिन इसी दौरान बिजनेस को लेकर दोनों आरोपियो का मृतक से विवाद शुरू हो गया था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

इसी विवाद के चलते उन दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, 13 जून को मोहन गार्डन इलाके से पुलिस को सूचना मिली कि एक घर से बहुत बदबू आ रही है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद है. लेकिन फ्लैट के बाहर तक बदबू आ रही थी. पता चला कि घर मे रहने वाला शख्स 4-5 दिनों से दिखाई नहीं दे रहा है. शक होने पर पुलिस फ्लैट का लॉक को तोड़कर अंदर पहुंची तो वहां का मंजर देख पुलिस के होश उड़ गए. वहां अंदर कंबल में लिपटी एक लाश थी. जिसके हाथ पैर कपड़े से बांधे हुए थे और उसके गले पर एक केबल लिपटी हुई थी.

तफ्तीश आगे बढ़ी तो पता चला कि मरने वाला 24 वर्षीय भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर मुकेश चौधरी था. मुकेश के घर से कुछ सामान भी गायब था. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज चेक की. जिसमें पुलिस ने दो नौजवानों को फ्लैट से बाहर कुछ सामान ऑटो रिक्शा में ले जाते हुए देखा. मृतक की कॉल डिटेल से पता चला कि वो किसी संतोष कुमार नाम के शख्स के संपर्क में था.

Advertisement

पुलिस ने जब मोबाइल फोन से लोकेशन को ट्रैक किया तो पता चला कि पहले पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर में और उसके बाद बिहार के छपरा जिला में ऑन हुआ था. इसके बाद पुलिस बिहार के छपरा जिले में संतोष के ठिकाने पर पहुंची. संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया. संतोष से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में पता चला कि संतोष कुमार बिहार में म्यूजिक कंपोजर का काम करता था. उसका ऑफिस छपरा जिले में है. वो आर्यन एंटरटेनमेंट मीडिया नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता था. जिसके दो लाख सब्सक्राइबर हैं. वो अपनी चैनल पर नए सिंगर को गाने का मौका भी देता था. उसने अब तक 1000 गाने कंपोज किए हैं और ये गाने 200 अलग-अलग गायकों ने गाए हैं, जो उसके यूट्यूब चैनल में अपलोड होते थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद उसका धंधा चौपट हो गया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

परेशान होकर संतोष ने दिल्ली में मुकेश चौधरी से साथ मिलकर काम करने की बात कर ली. फिर संतोष भोजपुरी गायक विक्की के साथ दिल्ली आ गया. लेकिन मुकेश से उसकी पैसे को लेकर अनबन हो गई. संतोष का कहना है कि मुकेश ने उसके यूट्यूब चैनल का पासवर्ड लेकर उसके कई गाने भी डिलीट कर दिए. संतोष को बिहार में अपने ऑफिस का 80 हजार रुपये किराया भी देना था. इसी तरह दूसरे आरोपी विक्की ने भी पूछताछ में बताया कि मुकेश ने उससे कुछ गाने रिकॉर्ड करवाये लेकिन एक भी पैसा नहीं दिया.

Advertisement

इसके बाद 8 जून की रात संतोष और विक्की ने मुकेश की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसका करीब 2 लाख रुपये का म्यूजिक का पूरा सामान लेकर फरार हो गए. पूछताछ के दौरान ये भी पता चला कि आरोपी सिंगर विक्की 3 गाने संतोष के लिए और 2 गाने मुकेश के लिए गा चुका है. जबकि उसने अभी तक 50 भोजपुरी गाने गाए हैं और 3 स्टेज शो भी किये हैं. फिलहाल, पुलिस ने इनके पास से वो सारा सामान भी बरामद कर लिया है, जिसे ये कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद लेकर फरार हो गए थे.

Advertisement
Advertisement