scorecardresearch
 

युवक की गोली मारकर हत्या, मरने से पहले वीडियो बनाकर कही ये बात...

बिहार पुलिस मुख्यालय ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि जमीन विवाद में अगर हत्या होती है तो जिम्मेदार उस क्षेत्र के थाना प्रभारी होंगे. बावजूद इस तरह की घटनाओं में कोई कमी नहीं दिख रही है. पुलिस का कहना है कि वो हत्यारों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • मरने से पहले युवक ने अपने भाई को किया फोन
  • घटना का वीडियो युवक के मोबाइल से बरामद
  • सबूत के बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर
बिहार के रोहतास जिले के कुंड गांव में अपराध का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस के हाथ सबूत भी हैं, लेकिन पुलिस की कैद से आरोपी फरार हैं. मरने से पहले युवक ने अपने भाई को फोन और वीडियो कॉल किया था, साथ ही उसने जाहिर किया था कि उसकी हत्या के पीछे कौन लोग हैं. लेकिन अब तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

22 साल के युवक ने मरने से पहले अपने भाई कृष्ण कुमार को फोन किया था और कहा था, 'भइया, आइएगा मत. बजरंगी, विकास और सौरभ आपको मारने के लिए बुलाए हैं.' इस वीडियो के बाद ही युवक की हत्या हो गई थी. फोन और वीडियो कॉल से साफ जाहिर है कि कौन लोग युवक की हत्या के पीछे जिम्मेदार हैं. युवक की हत्या सोमवार रात ही कर दी गई थी. मारे गए युवक का नाम सत्यम सिंह है.

Advertisement

दरअसल रोहतास में कृष्ण कुमार सिंह और सत्यम कुमार सिंह नाम को दो युवक मुर्गी पोल्ट्री फार्म चलाते थे. सोमवार की देर शाम सत्यम कुमार सिंह ने अपने बड़े भाई कृष्ण कुमार को फोन किया था और कहा कि भइया जल्दी आइए, गाड़ी पंक्चर हो गई है. युवक के बड़े भाई ने पूछा कि कहां तो उसने बताया कि फार्म के पास. युवक के भाई ने कहा कि जल्द आता हूं.

इतनी सी बात के बाद ही फोन कट जाता है. थोड़ी देर बाद सत्यम एक बार और अपने भाई को फोन करता है और कहता है कि भइया यहां मत आइए. बजरंगी और उसके बेटे विकास, सौरभ, डब्लू और कई लोग आपको मारने के लिए हथियार लेकर तैयार हैं. सत्यम उस समय दौड़ रहा होता है. युवक ने यह बातें घबराते हुए कहीं. इसी दौरान युवक के भाई ने कहा कि गांव की तरफ भागो, मैं पुलिस लेकर आता हूं. तभी फोन कट जाता है.

सत्यम जब तक अपने भाई के पास पहुंच पाता उससे पहले ही उसे गोली मार दी जाती है. बाद में सत्यम का कुछ पता नहीं चलता है. परिजन रात भर उसे खोजते हैं लेकिन मंगलवार की सुबह 9 बजे पुलिस को उसकी लाश मिलती है. लाश के पास उसका मोबाइल भी मिलता है, जिसमें एक वीडियो है. उस वीडियों में वो दौड़ते हुए दिख रहा है. अपने हत्यारों का नाम लेते शख्स भाग रहा है. बाद में गोली की आवाज आती है और फिर सब कुछ खामोश हो जाता है.

Advertisement

मरने से पहले युवक ने हत्यारों का नाम भी जाहिर कर दिया था, बावजूद इसके पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई है. बताया जा रहा है कि गावं के दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था. दोनों परिवारों के बीच विवाद को लेकर पंचायत भी हुई थी लेकिन मामला सुलझ नहीं सका. यही कारण है कि हत्या तक हो गई.

बिहार पुलिस मुख्यालय ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि जमीन विवाद में अगर हत्या होती है तो जिम्मेदार उस क्षेत्र के थाना प्रभारी होंगे. बावजूद इस तरह की घटनाओं में कोई कमी नहीं दिख रही है. पुलिस का कहना है कि वो हत्यारों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement