दिल्ली में पिछले एक दिन से लापता एक युवक की लाश सोमवार को रेलवे लाइन पर मिली. पुलिस का कहना है कि उसकी मौत ट्रेन से कट जाने के कारण हुई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन के करीब लोगों ने एक लाश पड़ी हुई देखी. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया.
मृतक की पहचान जगतपुरी निवासी दिलशाद के तौर पर हुई है. उसके परिवार वाले उसे सोमवार से ही तलाश कर रहे थे. उन्होंने उसके लापता हो जाने की सूचना थाने में भी दर्ज कराई थी.
रेलवे लाइन पर लाश मिली तो पुलिस ने दिलशाद के परिजनों से शिनाख्त करवाई. उसकी शिनाख्त हो जाने के बाद से घरवाले सदमे में हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह किन हालात में रेलवे लाइन पर पहुंचा होगा.
पुलिस का कहना है कि यह कोई हादसा या आत्महत्या का मामला हो सकता है. हालाकि परिजनों ने पुलिस को बताया है कि दिलशाद कई दिन से डिप्रेशन में था. पुलिस मामले छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.