scorecardresearch
 

गोली मारकर 2 दोस्तों की हत्या, रेसलर सुशील के घर के पास मिलीं लाशें

double murder najafgarh nangloi road आउटर दिल्ली में रविवार रात दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों लाशें मशहूर रेसलर सुशील कुमार के घर के नजदीक पाईं गईं हैं. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि दोनों को कहीं और मारा गया हो और यहां पर बॉडी फेंक दी गई हो.

Advertisement
X
हमले में मारा गया नीरज(फोटो-आजतक)
हमले में मारा गया नीरज(फोटो-आजतक)

आउटर दिल्ली में बीती रात दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी लाशें नजफगढ़ नांगलोई रोड पर बने कैंप के नजदीक पाई गई हैं. यह जगह मशहूर रेसलर सुशील कुमार के घर के नजदीक ही है. यह इलाका रन्हौला थाना इलाके के तहत आता है.

मृतकों की पहचान 21 वर्षीय नीरज और दीपक के तौर पर की गई है. हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर दिया. हमले में दोनों की मौत हो गई. अंदाज लगाया जा रहा है कि दोनों की हत्या कहीं और की गई और लाशों को कहीं और ठिकाने लगा दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, मौके पर खून फैला हुआ था और गाड़ी के शीशे के टूटे टुकड़े भी पड़े हुए हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों दोस्तों का किसी गाड़ी वाले से झगड़ा हुआ था. मौके से कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

Advertisement

जयविहार में रहने वाला नीरज अपने माता-पिता की इकलौती औलाद था. कुछ वक्त पहले वह मैकडोनाल्ड में काम करता था, लेकिन ढाई महीने से बेरोजगार था. परिवार के मुताबिक, नीरज किसी के बुलाने पर घर से निकला था. हत्या की वजह को लेकर उसके घरवालों ने जानकारी होने से इनकार किया है.

वहीं, बापरोला के रहने वाला दीपक उबर कैब का ड्राइवर था. उसके परिवारवालों ने पड़ोस में रहने वाले एक परिवार पर शक जताया है. बताया जाता है कि चोरी के मामले को लेकर दोनों पड़ोसियों में पहले झगड़ा भी हो चुका है, जिसमें पड़ोसी ने दीपक को देख लेने की धमकी दी थी.

मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ की टीम को भी जांच में लगा दिया गया है.

डबल मर्डर की एक और वारदात ने आउटर दिल्ली पुलिस को हिला दिया है. इस जिले में इससे पहले पश्चिम विहार और मियांवाली इलाके में दो हत्याओं की वारदातें हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement