गुड़िया केसः CBI ने IG-DSP समेत 8 पुलिस अफसर गिरफ्तार किए, असली आरोपियों को बचाने का आरोप
हिमाचल के कोटखाई में गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस में CBI ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. CBI ने इस मामले की शुरूआती जांच करने वाली एसआईटी चीफ आईजी जहूर जैदी समेत आठ अफसरों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है.
गोरखपुर BRD कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल पत्नी संग अरेस्ट, STF ने किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को मंगलवार को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है. गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के बाद दोनों पिछले काफी वक्त से फरार चल रहे थे.
नीतीश कटारा कांड: सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका की सुनवाई
देशभर में चर्चित रहे नीतीश कटारा केस में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को दायर की गई समीक्षा याचिका की सुनवाई करेगा. यह याचिका मुख्य आरोपी विकास यादव की तरफ से दायर की है. बीते साल, 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य आरोपियों की आजीवन कारावास की सजा को 25 साल में तब्दील कर दिया था.
ट्रिपल मर्डरः काम के लिए कहा तो कर दिया अपनों का खून
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में वहशी बन चुके एक शख्स ने मूसर से ताबड़तोड़ हमला करके अपने माता, पिता और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी. पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
दिल्लीः मसाज कराने स्पा सेंटर गए शख्स की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के रोहिणी में एक युवक की स्पा सेंटर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस स्पा सेंटर के संचालक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, 34 साल का कमल गुप्ता रोहिणी के सिटी सेंटर मॉल में खरीददारी करने गया था. दो दिन बाद कमल के बेटे का बर्थडे हैं, इसी की तैयारी के चलते वह मॉल गया था.