बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने पहले खुद को आग लगाई उसका नाम जोगेंद्र है. जोगेंद्र परिवार चलाने के लिए गांव में ही मजदूरी करते हैं. जोगेंद्र के परिवार के साथ गांव का ही एक युवक मारपीट कर रहा था. दंपति ने इस मामले की बार-बार थाने में जाकर शिकायत की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें डांटकर भगा दिया.
लगातार शिकायत पर सुनवाई न होने से परेशान दंपति ने न्याय पाने के लिए थाने के भीतर जाकर खुदकुशी करने का फैसला कर लिया. अपने पत्नी के साथ जोगेंद्र ने थाने के भीतर ही खुद पर तेल छिड़कर आग लगा ली. इस घटना के बाद पुलिसकर्मी हैरान रह गए. आनन-फानन में थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन जब तक आग बुझती, दंपति आग में बुरी तरह झुलस गए.
दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस अब जाकर मामले की जांच कर रही है. इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.