दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेलवे बूथ पर तैनात रेलवे पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
मृतक की पहचान नरेश पवार के रूप में हुई है. वह 2016 से रेलवे पुलिस में तैनात था. नरेश पवार मूल रूप से बागपत का रहने वाला था और दिल्ली के हकीकत नगर में अपने परिवार के साथ रह रहा था. मृतक के दो बच्चे भी हैं.
पुलिस के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल नरेश पवार रेलव बूथ पर तैनात था, लेकिन वह नहीं आया. शुक्रवार सुबह 8:30 बजे उसका शव रेलवे स्टेशन के एग्जिट गेट के पास मिला. मृतक पुलिसकर्मी का शव बैठने की अवस्था में मिला. शव के पास से पुलिस को 9 एमएम की पिस्तौल भी बरामद हुई है.
दूसरी तरफ गाजियाबाद के कविनगर इलाके में शुक्रवार को दारोगा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक दारोगा का नाम मधुप है और वह बागपत में तैनात था. पुलिस को लाश को कब्जे में ले लिया है और सुसाइड नोट की तलाश की जा रही है. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है. परिवार से भी पूछताछ की जा रही है.