scorecardresearch
 

हवाई अड्डे पर सोना और कोकीन जब्त, दो गिरफ्तार

कोलकाता के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एयरपोर्ट से दो यात्र‍ियों को अवैध तरीके से सोना और कोकीन लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
सोना और कोकीन अलग-अलग यात्रियों से बरामद हुए
सोना और कोकीन अलग-अलग यात्रियों से बरामद हुए

कोलकाता के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हवाई अड्डे पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों से 800 किलोग्राम सोना और 1.2 ग्राम कोकीन बरामद की गई है. इसके बाद दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक से स्पाइसजेट विमान से यहां पहुंचने पर गया निवासी मोहम्मद सलाहुद्दीन को वायु खुफिया शाखा के अधिकारियों ने रोका और उसके पास से 20.67 लाख रुपये मूल्य की 800 ग्राम सोने की छड़ें बरामद कीं.

यात्री ने सोने की छड़ें अपने पास छुपा कर रखी थीं. सोना बरामद होने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया और एक विशेष अदालत में पेश किया गया.

उधर एक दूसरे मामले में खुफिया सूचना के आधार पर अधिकारयों ने हवाई अड्डे पर यूक्रेन के एक नागरिक नतालिया अबरेलेनको को 1.2 किलोग्राम कोकीन के साथ पकड़ लिया. यह कोकीन चॉकलेट की तरह रैपर में लपेटी गई थी. अधिकारियों ने कोकीन को जब्त करके विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement