छत्तीसगढ़ समेत कई प्रदेशों के लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करीब 300 करोड़ की ठगी करने वाले डॉक्टर पृथ्वीपाल सिंह को पुलिस मुंबई से रायपुर ले आई है. कुछ दिन पहले ही पृथ्वीपाल सिंह को महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया था.
शातिर ठग डॉक्टर पृथ्वीपाल सिंह के खिलाफ देशभर में आईपीसी की धारा 420 के तहत सैकड़ों मामले दर्ज हैं. यहां तक कि सीबीआई को भी उसकी तलाश थी. छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में टोगो नामक चिटफंड कंपनी ने एक हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी की थी.
एक गोपनीय सूचना के बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टोगो कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया. प्रोटेक्शन वारंट के जरिये उसे छत्तीसगढ़ राज्य के उन तमाम जिलों में ले जाया जा रहा है, जहां उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले उसे महासमुंद लाया गया. फिर दुर्ग जिले की पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज अपराधों को लेकर उससे पूछताछ की.
पुलिस के मुताबिक टोगो कंपनी के साढ़े तीन हजार से अधिक रजिस्टर्ड ग्राहक थे. जिन्होंने लगभग 300 करोड़ रुपये इस कंपनी के विभिन्न बैंक खातों में जमा कराए थे. ये सभी खाते इलाहाबाद, लखनऊ और मुंबई स्थित संचालित बैंकों में थे.