छत्तीसगढ़ में बिलासपुर पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कई बैंक अकाउंट्स होने का खुलासा किया है, जिनमें कुछ वर्षों से काफी रकम जमा करवाई गई है. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी साधारण नौकरी करते हैं. मगर इनके अकाउंट्स में कई बार बड़ी रकम ट्रांसफर की गई और इनके अकाउंट्स से वह रकम अन्य अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दी गई. बिलासपुर एसपी के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ऐसे युवाओं के संपर्क में रहे हैं जो मध्य प्रदेश एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा देश विरोधी कार्यों में संलिप्त रहने के कारण गिरफ्तार किए जा चुके हैं और उनके संबंध पाकिस्तान से भी रहे हैं.
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्त में आए दोनों आरोपी आतंकियों को फंडिंग करने वाले किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस इनके बैंक अकाउंट्स और उनके पहचान संबंधी दस्तावेजों को खंगाल रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके अकाउंट्स में रकम डालने वाले कौन हैं और यह रकम आगे किसे ट्रांसफर की गई.