समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति के बाद अब रेप केस में एक और पार्टी के नेता बुरी तरह फंस गए हैं. इस बार अयोध्या सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बज्मी सिद्दिकी और उनके 6 साथियों पर एक महिला से गैंगरेप के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता का आरोप है कि गुरुवार रात बीएसपी प्रत्याशी बज्मी सिद्दिकी अपने साथियों के साथ उनके घर आए और उसके परिजनों से मारपीट की. इस दौरान बज्मी सिद्दिकी और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ गैंगरेप किया. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं बीएसपी प्रत्याशी बज्मी सिद्दिकी और एक अन्य अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है. बीएसपी नेता बज्मी सिद्दिकी ने रविवार को मीडिया के सामने आकर इस मामले में अपना पक्ष रखा. बज्मी सिद्दिकी ने महिला के आरोपों को अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया.
Seeing the huge lead the BSP has, our opponents are frustrated and are trying to frame me in false cases: Bazmi Siddiqui pic.twitter.com/7vRLNxOhhB
— ANI UP (@ANINewsUP) 5 March 2017
बज्मी सिद्दिकी ने कहा, 'चुनाव में बसपा की लहर है और मैं जीत रहा हूं, इसलिए विपक्षी पार्टियां मेरे खिलाफ साजिश कर रही हैं.' बताते चलें कि इससे पहले भी बज्मी सिद्दिकी पर इसी महिला ने रेप का केस दर्ज कराया था. तब उस मामले में पुलिस ने सिद्दिकी के आरोपी साथियों को तो जेल भेज दिया था लेकिन सिद्दिकी का नाम इस केस से हटा दिया था.
पीड़िता की मानें तो अपने खिलाफ मामला दर्ज न होने के बाद सिद्दिकी की हिम्मत और बढ़ गई. जिसके बाद गुरुवार को एक बार फिर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.