scorecardresearch
 

गैंगरेप मामले पर बोले डॉक्टर, इंसान नहीं कर सकते ऐसा काम

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गैंगरेप से पीड़ित मेडिकल छात्रा का इलाज कर रहे डॉक्टरों में शुमार और अस्पताल के एमएस डॉ बीडी अथानी ने कहा कि जो कुछ भी इस छात्रा के साथ हुआ वो कोई इंसान कर ही नहीं सकता.

Advertisement
X
डॉक्टर अथानी
डॉक्टर अथानी

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गैंगरेप से पीड़ित मेडिकल छात्रा का इलाज कर रहे डॉक्टरों में शुमार और अस्पताल के एमएस डॉ बीडी अथानी ने कहा कि जो कुछ भी इस छात्रा के साथ हुआ वो कोई इंसान कर ही नहीं सकता.

उन्होंने साथ ही पीड़ित छात्रा की इच्छाशक्ति की भी जमकर तारीफ की. डॉ अथानी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ऐसा केस पहले कभी देखा है तो उन्होंने कहा, 'ऐसी हरकत कोई अपने दुश्मन के साथ भी नहीं कर सकता. पीड़ित छात्रा के साथ जो कुछ किया गया वह किसी इंसान की हरकत नहीं लगती. इस घटना को अंजाम देने वालों को इंसान नहीं कहा जा सकता. उसकी स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन अभी भी गंभीर बनी हुई है.'

डॉक्टर ने बताया, 'पीड़ित छात्रा को अभी भी वेंटिलेटर पर ही रखा गया है. लेकिन उसमें गजब की इच्छाशक्ति है. उसमें जीने की चाहत है और इसी वजह से उसकी हालत में भी सुधार आया है.'

Advertisement
Advertisement