छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में CMD कॉलेज के प्राचार्य दीपक चक्रवर्ती के खिलाफ उनकी महिला मित्र ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने दफा 376 के तहत FIR दर्ज कर ली है. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ रेप किया और उसकी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया.
आरोपी बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज के प्राचार्य दीपक चक्रवर्ती हैं. बताया जा रहा है कि दीपक पार्टटाइम RCM का बिजनेस भी करते हैं. बिलासपुर के सरकंडा इलाके में एक फ्लैट उनका दफ्तर भी है. 45 वर्षीय पीड़ित महिला पिछले कई सालों से उनके साथ जुड़ी हुई हैं. दोनों का अक्सर मिलना जुलना रहता था.
महिला का आरोप है कि अगस्त 2017 में वह काम के सिलसिले में दीपक चक्रवर्ती के सरकंडा स्थित फ्लैट में गई तो उन्होंने धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवाई मिलाकर उसे पिला दी और उसके साथ रेप किया. इस दौरान आरोपी प्राचार्य ने महिला का वीडियो भी बनाया. जब महिला को होश आया तो उसे घटना के बारे में पता चला.
दीपक ने महिला को मुंह खोलने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी. इसके बाद वह लगातार उसे ब्लैकमेल करने लगा. पीड़ित महिला के मुताबिक प्राचार्य आए दिन उसे अपने सरकंडा स्थित फ्लैट में बुलाकर उससे शारीरिक संबंध बनाता था. बदनामी के डर से वो यह बात किसी को नहीं बता पा रही थी.
मगर एक दिन परेशान होकर आखिरकार उसने इस बात की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दी. हालांकि आरोपी प्राचार्य दीपक ने शिकायतकर्ता महिला के आरोपों को झूठा बताया है. उनके मुताबिक यह महिला काफी समय से उनसे मोटी रकम की मांग कर रही थी.
फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. मामला दर्ज हो जाने के बाद से आरोपी प्राचार्य दीपक चक्रवर्ती अपने आवास से फरार है. बता दें कि CMD कॉलेज बिलासपुर के सबसे बड़े कॉलेजों में से एक है. जहां ढाई हजार के लगभग विद्यार्थी पढ़ते हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल पर ही बलात्कार का मामला दर्ज होने से कॉलेज स्टाफ भी हैरान है.