scorecardresearch
 

बिहार: ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर को मारी गोली

बिहार के भागलपुर जिले में बदमाशों ने मंगलवार की रात तिलकामांझी थाने में पदस्थापित उप निरीक्षक (एसआई) ईश्वर दयाल सिंह को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के समय एसआई काली प्रतिमा के विसर्जन जुलूस की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
बिहार के भागलपुर जिले की घटना
बिहार के भागलपुर जिले की घटना

बिहार के भागलपुर जिले में बदमाशों ने मंगलवार की रात तिलकामांझी थाने में पदस्थापित उप निरीक्षक (एसआई) ईश्वर दयाल सिंह को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के समय एसआई काली प्रतिमा के विसर्जन जुलूस की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, एसआई ईश्वर दयाल मुंदीचक मिनी मार्केट रोड के समीप काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान ड्यूटी पर थे, तभी अपराधियों ने पीछे से उन्हें गोली मारी. कंधे के पास गोली लगने से एसआई बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर मौजूद साथी ने घायल एसआई को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बुधवार को बताया कि एसआई के कंधे के कराए गए एक्स-रे में शरीर में गोली नहीं मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घायल एसआई ने बताया कि जब वे ड्यूटी पर तैनात थे, तभी पीछे से किसी ने गोली मारी. 55 वर्षीय घायल दारोगा मूल रूप से कैमूर जिले के बारे गांव के रहने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement