scorecardresearch
 

नकली नोटों की सप्लाई करने वाली बांग्लादेशी महिला आगरा से गिरफ्तार

आगरा में एनआईए और यूपी एटीएस ने नकली नोटों के मास्टर माइंड की साथी फातिमा को गिरफ्तार कर लिया है. फातिमा लंबे समय से आगरा के एत्माउद्दौला के सुशील नगर में रह रही थी. इनके द्वारा नकली नोटों को कहां और कैसे पहुंचाया जाता था, इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement
X
आरोपी बांग्लादेशी महिला फातिमा
आरोपी बांग्लादेशी महिला फातिमा

आगरा में एनआईए और यूपी एटीएस ने नकली नोटों के मास्टर माइंड की साथी फातिमा को गिरफ्तार कर लिया है. फातिमा लंबे समय से आगरा के एत्माउद्दौला के सुशील नगर में रह रही थी. इनके द्वारा नकली नोटों को कहां और कैसे पहुंचाया जाता था, इसकी जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को यूपी एटीएस और एनआईए की टीम ने आगरा के एत्माउदौला के सुशील नगर में छापा मारकर 42 वर्षीय फातिमा को गिरफ्तार किया है. फातिमा बांग्लादेश की रहने वाली हैं. वह नकली नोटों के मास्टर माइंड अब्दुल सलाम के लिए काम करती थी.

यूपी एटीएस के मुताबिक, एनआईए आगरा में ट्रांजिट रिमांड बनवाकर आरोपी बांग्लादेशी महिला फातिमा को कोलकाता के संबंधित कोर्ट में पेश करेगी. फातिमा के पास से 1000 रुपये के दो जाली नोट, पीएनबी बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और तीन सिम बरामद हुए हैं.

Advertisement

बताते चलें कि वेस्ट बंगाल के मालदा में जनवरी 2016 को बंगलादेशी अनारुल इस्लाम को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. उसके पास से 8 लाख के नकली नोट बरामद हुए थे. एनआईए की पूछताछ में अनारुल ने आगरा की रहने वाली फातिमा के नाम का खुलासा किया था.

 

Advertisement
Advertisement