scorecardresearch
 

दस्यु सुंदरी चंदा को दिखाया गया था 'बैंडिट क्वीन' बनने का सपना

ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके लौटी चंदा गड़रिया को उसके मौसेरे भाई डाकू चंदन गड़रिया ने दूसरी फूलन देवी बनने का सपना दिखाकर अपने गिरोह का सदस्य बनाया था. चंदा इन दिनों बीमार है.

Advertisement
X
डाकू चंदा गड़रिया
डाकू चंदा गड़रिया

ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके लौटी चंदा गड़रिया को उसके मौसेरे भाई डाकू चंदन गड़रिया ने दूसरी फूलन देवी बनने का सपना दिखाकर अपने गिरोह का सदस्य बनाया था. चंदा इन दिनों बीमार है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. चंदन गड़रिया लगभग दो साल पहले पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. इसके बाद चंदा (22) फरार हो गई थी.

जेलर दिलीप सिंह का कहना है कि चंदा पर कई मामले विचाराधीन हैं. उसी के चलते वह जेल में है. तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सुरक्षा के बीच उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसने बताया, 'चंदन मेरा मौसेरा भाई था, पति नहीं. मीडिया ने मेरे भाई को ही पति बना दिया. पुलिस ने झूठा फंसाया, जिसे सच मान लिया.'

Advertisement

रविवार को जुकाम, खांसी से परेशान चंदा को पुलिसकर्मी जेल से अस्पताल लेकर आए थे और चिकित्सक डॉ. आर.एस. रावत द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चंदा को जिस वार्ड में भर्ती किया गया, उसके बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं. डाकू चंदा कुख्यात चंदन गड़रिया गैंग की सदस्य रही है, जो मुठभेड़ में मारा गया था.

उस समय चंदा भाग निकली थी, जिसे पुलिस ने बाद में बंदी बनाया और अब वह जेल में बंद है. चंदा मूलरूप से भौती थाने के भिटोना गांव की रहने वाली है. चार साल पहले उसकी गणेशखेड़ा के वीरपाल से शादी हुई थी. उसका रिश्ता दो साल ही चला. वह अपने मायके लौट आई. इस दौरान उसकी मौसेरे भाई चंदन से मुलाकात होती रही.

चंदन ने उसे दूसरी फूलन देवी बनने का सपना दिखाया. उसी आधार पर वह उसकी गैंग की सदस्य बन गई. पुलिस रिकार्ड के अनुसार, चंदा लगभग 64 दिन चंदन के गिरोह में रही. इतने कम दिनों में ही उसकी गतिविधियां मीडिया की सुर्खियां बनती रहीं. चंदन पर 25 हजार और चंदा पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया.

चंदन पुलिस मुठभेड़ में मारा गया और चंदा फरार हो गई. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब दो साल से वह जेल में है. पुलिस की कहानी के अनुसार, चंदन ने चंदा को सब्जबाग दिखाया था कि दोनों मिलकर गैंग चलाएंगे, अपहरण कर फिरौती वसूलेंगे. पैसा जमा हो जाएगा और चंदा फूलन देवी की तरह 'बैंडिट क्वीन' के तौर पर मशहूर हो जाएगी.

Advertisement

चंदा प्रकरण से जुड़े रहे पुलिसकर्मी सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि चंदा हत्या के प्रयास, अपहरण सहित कुल पांच अपराध दर्ज थे. उसे सैफई के जंगलों से 12 फरवरी, 2016 को पकड़ा गया था. वह चंदन की प्रेमिका थी, लेकिन अब खुद को बहन बताने लगी है. वहीं चंदा पुलिस के सारे आरोपों को खारिज करती है.

Advertisement
Advertisement