scorecardresearch
 

अन्ना हजारे को फिर मिली जान से मारने की धमकी

समाजसेवी अन्ना हजारे को एक बार फिर किसी ने जान से मारने की धमकी दी है. इस बार धमकी एक पत्र भेजकर दी गई है.

Advertisement
X
धमकीभरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
धमकीभरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

जाने माने समाजसेवी अन्ना हजारे को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी एक पत्र भेजकर दी गई है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

अन्ना हजारे को शुक्रवार के दिन एक पत्र मिला. जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. पत्र में लिखा है कि अन्ना हजारे हम इस बार आप को नहीं छोड़ेंगे. आने वाली 26 जनवरी को आपकी हत्या कर देंगे.

धमकी देने वाले पत्र में आगे लिखा है कि तब तक आप अपना दूसरा वारिस जाहिर कर दो. पारनेर पुलिस नामर्द है. वो कुछ नहीं कर पाएंगे. अन्ना हजारे मुर्दाबाद. अन्ना हजारे नामर्द है.

धमकीभरा पत्र मिलने के बाद अन्ना हजारे के ऑफिस की तरफ से इस मामले में पारनेर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

अन्ना को पहले भी धमकी मिल चुकी हैं. लेकिन उन्होंने जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने से भी इनकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement