भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब तीन किलोमीटर दूर पंजाब के एक गांव में एक तालाब से गोला बारूद का जखीरा बरामद किया गया है. माना जा रहा है कि आतंकियों ने इसे यहां छिपाया होगा.
पंजाब के तरन तारन में खलरा थाने के इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि धुन इलाके में कुछ ग्रामीण जेसीबी मशीन से तालाब को गहरा कर रहे थे, उसी समय गोला-बारूद का जखीरा वहां मिला. गांव वालों ने इस बात की खबर पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंच गई और वहां तालाब से बाहर निकाले गए जूट के एक बैग की तलाशी ली. बैग से एके-47 के दो मैग्जीन, एके-47 के करीब 150 कारतूस, कुछ हथगोले और पिस्तौल की एक मैग्जीन बरामद की.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब्त किये गये गोला-बारूद की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आर्म्स एक्ट के संबंधित प्रावधानों के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं. वैसे गोला-बारूद पुराना लगता है और शायद इस्तेमाल के लायक नहीं है. हो सकता है कि पंजाब में आतंकवाद के दौरान वर्षों पहले इसे यहां फेंका गया होगा.
बताते चलें कि कुछ दिन पहले, पठानकोट जिले में मलिकपुर की यूबीडी नहर से भी गोला बारूद बरामद किया गया था. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.