scorecardresearch
 

रंगदारी मांगने वाला विज्ञापन एजेंसी संचालक हुआ गिरफ्तार

दिल्ली से सटे नोएडा में जेवर पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले एक विज्ञापन एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ज्यादा पैसा कमाने के लालच में प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी थी. वह प्रॉपर्टी डीलर को पहले से जानता था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली से सटे नोएडा की घटना
दिल्ली से सटे नोएडा की घटना

दिल्ली से सटे नोएडा में जेवर पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले एक विज्ञापन एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ज्यादा पैसा कमाने के लालच में प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी थी. वह प्रॉपर्टी डीलर को पहले से जानता था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में प्रोपर्टी का काम करने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के नाम पर उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. इस मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने मौजम फरीदी उर्फ शहजाद को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, वह गाजियाबाद जनपद का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक फोन, देशी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि वह विज्ञापन एजेंसी चलाता है. ज्यादा पैसा कमाने के लालच में उसने प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी थी. इस मामले की जांच जारी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement