scorecardresearch
 

रंगदारी नहीं देने पर सिनेमा हाल पर की गई जमकर बमबारी

बिहार के नवादा में बेखौफ अपराधियों ने सिनेमा हाल मालिक द्वारा रंगदारी नहीं देने पर सिनेमा हाल पर गुरुवार की सुबह जमकर बमबारी कर दी. इस बमबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अपराधियों ने कानून की परवाह किए बिना दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो बम फेंके. इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने नवादा के लाल चौक को जाम कर दिया.

Advertisement
X
बिहार के नवादा जिले की घटना
बिहार के नवादा जिले की घटना

बिहार के नवादा में बेखौफ अपराधियों ने सिनेमा हाल मालिक द्वारा रंगदारी नहीं देने पर सिनेमा हाल पर गुरुवार की सुबह जमकर बमबारी कर दी. इस बमबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अपराधियों ने कानून की परवाह किए बिना दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो बम फेंके. इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने नवादा के लाल चौक को जाम कर दिया.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह मुंह पर कपड़ा बांधे बाइक से दो अपराधी सिनेमा हाल के पास आए. उन्होंने पहले लिखा हुआ एक कागज फेंका फिर सिनेमा हाल के ऊपर दो बम फेंक कर फरार हो गए. इस घटना को अपराधियों ने गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे से 4 बजे के बीच अंजाम दिया. इस घटना के बाद इलाके में चारों तरफ दहशत फैल गई.

अपराधी द्वारा सिनेमा हाल के पास फेंके गए कागज में धमकी दिया गया है कि यदि रंगदारी नहीं दी गई तो इससे भी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाएगा. सिनेमा हाल के मालिक संतोष कुमार के अनुसार, अपराधियों ने उनसे 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. अपराधी उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. विरोध करने पर पहले भी मारपीट की जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि इसी वजह से उनके द्वारा रंगदारी की भी मांग की गई है. इस बाबत पुलिस को कई बार सूचित किया जा चुका है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सिनेमा हाल के मालिक द्वारा प्राथमिकी नामजद अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement