scorecardresearch
 

स्कूटी से जा रही महिला का पीछा कर बदमाशों ने किया एसिड अटैक

ओडिशा के बालेश्वर जिले में एसिड अटैक की वजह से एक 28 वर्षीय महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. महिला स्कूटी से कहीं जा रही थी. उसी वक्त बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की चाचा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुई वारदात
ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुई वारदात

ओडिशा के बालेश्वर जिले में एसिड अटैक की वजह से एक 28 वर्षीय महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. महिला स्कूटी से कहीं जा रही थी. उसी वक्त बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के चाचा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के सहदेवखूंटा थाना अंतर्गत सोभरामपुर इलाके में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई. महिला उस समय स्कूटर से जा रही थी. मोटरसाइकिल पर सवार कुछ बदमाशों ने युवती का पीछा किया. इसके बाद उसके पर तेजाब फेंक दिया. वारदात के वक्त बदमाशों ने अपने चेहरे को ढक रखा था.

इस घटना के बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक बी जुगल किशोर ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनायी गई है. उम्मीद है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पत्नी और बेटियों पर तेजाब फेंक दे दी जान

उधर, दिल्ली के करावल नगर में 40 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब फेंक दिया और फिर तेजाब पीकर जान दे दी. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद यशपाल का शव मिला, जबकि उनकी पत्नी और दो बटियां घायल अवस्था में मिली. तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक की पत्नी 40 प्रतिशत तक झुलस गई है, जबकि उनकी बेटियां आंशिक रूप से झुलसी हैं. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि दंपति का आपसी रिश्ता ठीक नहीं था. दोनों के बीच आए दिन लड़ाई होती रहती थी. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने वारदात को अंजाम दे दिया.

Advertisement
Advertisement