scorecardresearch
 

ISIS ने मार गिराया सीरियाई जेट प्लेन

खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दक्षिणी सीरिया में एक वायुसेना अड्डे के निकट गुरुवार को एक सीरियाई युद्धक विमान को मार गिराया. विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन उसका पायलट बच निकला. वह सरकार नियंत्रित स्वाईदा के ग्रामीण इलाके तक पहुंचने में कामयाब रहा.

Advertisement
X
दुर्घटना में पायलट बचा
दुर्घटना में पायलट बचा

खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दक्षिणी सीरिया में एक वायुसेना अड्डे के निकट गुरुवार को एक सीरियाई युद्धक विमान को मार गिराया. विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन उसका पायलट बच निकला. वह सरकार नियंत्रित स्वाईदा के ग्रामीण इलाके तक पहुंचने में कामयाब रहा.

सीरिया में कार्यरत ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दक्षिणी प्रांत स्वाईदा में खिलखिलेह वायुसेना अड्डे के निकट युद्धक विमान को निशाना बनाया गया. आईएस ने एक बयान में स्वाईदा में सीरिया के युद्धक विमान को मार गिराने की पुष्टि की है.

बताते चलें कि बीते सप्ताह अल कायदा से संबद्ध नुसरा फ्रंट ने अलेप्पो में एक सीरियाई युद्धक विमान को मार गिराया था. आईएस ने नुसरा फ्रंट के आतंकवादियों के साथ लड़ाई के बाद दमिश्क के दक्षिण में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के यरमौक शिविर पर लगभग नियंत्रण कर लिया है.

सबसे खतरनाक आतंकी संगठन
इस्लामिक स्टेट को सबसे खतरनाक आतंकी संगठन करार देते हुए अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस ने कहा कि इस समूह से लड़ने के लिए चार सूत्री रणनीति तैयार की है. ISIS को जो बात सबसे ज्यादा खतरनाक बनाती है वो यह है कि वह जमीनी स्तर पर मौजूद है.

ऑनलाइन भी उपस्थित है ISIS
एक देश के तौर पर काम करने का प्रयास कर रहा है. ऑनलाइन भी उसकी उपस्थिति है. आतंकवादी संगठन ने सीरिया और इराक में अराजकता का फायदा उठाया और इतने बड़े भूभाग पर कब्जा कर लिया. आईएसआईएस को वित्तीय संसाधन और लोग मिल गए हैं.

Advertisement
Advertisement