scorecardresearch
 

यूपी: मेरठ में लाश मिलने से फैली सनसनी, गोली मार कर की गई हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस को आशंका है कि पहले उसकी गोलीमार कर हत्या की गई और उसके बाद शव को वहां फेंक दिया गया. मृतक बागपत का रहने वाला था.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस को आशंका है कि पहले उसकी गोलीमार कर हत्या की गई और उसके बाद शव को वहां फेंक दिया गया. मृतक बागपत का रहने वाला था.

मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा इलाके का है. जहां गुरुवार की सुबह जंगेठी गांव के रास्ते पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा. फौरन इस बात की खबर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस को मृतक की तलाशी के दौरान जो दस्तावेज़ मिले हैं, उसी से उसकी पहचान हो पाई. 37 साल का हरेंद्र बागपत जिले के छपरौली थाने के रमाला का रहने वाला था.

पुलिस के मुताबिक हरेन्द्र की हत्या गोली मारकर की गई है. इस संबंध में एसएसपी मेरठ ने एक टीम बनाकर बागपत भेज दी है, जो पूरे प्रकरण की जांच करेगी.

Advertisement
Advertisement