मध्य प्रदेश में एक हैरान कर देने वाली घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. दरअसल बाइक के नीचे सांप आ जाने से बाइक चला रहा शख्स इतना घबरा गया कि वह सामने से आ रही दूसरी बाइक से जा टकराया. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना मंदसौर जिले की है. गरोठ के पास हुए इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक, अशोक नामक शख्स दो अन्य लोगों के साथ माता के दर्शन करने के लिए बाइक से मंदिर जा रहा था. इस दौरान सड़क किनारे से एक सांप निकलकर उसकी बाइक के नीचे आ गया.
चश्मदीदों की माने तो बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. सांप के अचानक नीचे आ जाने से अशोक घबरा गया और बाइक का संतुलन बिगड़ने से अशोक की बाइक सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक्स के परखच्चे उड़ गए.
इस हादसे में अशोक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दोनों बाइक पर सवार चार अन्य लोग घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के ही सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.