scorecardresearch
 

यूपीः सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, एक घायल

यूपी के हरदोई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक शख्स इस भयानक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी मृतक कन्नौज स्थित मकन शरीफ की दरगाह जा रहे थे.

Advertisement
X
दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत
दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत

यूपी के हरदोई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक शख्स इस भयानक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी मृतक कन्नौज स्थित मकन शरीफ की दरगाह जा रहे थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.

यह दर्दनाक हादसा हरदोई के शाहाबाद इलाके में शाहजहांपुर रोड पर हुआ. शनिवार सुबह एक कार में सवार 6 लोग कन्नौज स्थित मकन शरीफ दरगाह जियारत के लिए जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर से कार की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

कार में सवार 6 लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया.

Advertisement

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement