scorecardresearch
 

हिरासत में आरोपी की मौत, छह पुलिसकर्मी निलंबित

मध्य प्रदेश के शाजापुर के कालापीपल थाने के लॉकअप में एक आरोपी की मौत के बाद एसपी अनिल शर्मा ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबिच कर दिया है. आरोपी ने अपनी ही कमीज को फांसी का फंदा बनाकर उससे लटक कर जान दे दी थी.

Advertisement
X
पुलिस लॉकअप में हुई थी आरोपी की मौत
पुलिस लॉकअप में हुई थी आरोपी की मौत

मध्य प्रदेश के शाजापुर के कालापीपल थाने के लॉकअप में एक आरोपी की मौत के बाद एसपी अनिल शर्मा ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबिच कर दिया है. आरोपी ने अपनी ही कमीज को फांसी का फंदा बनाकर उससे लटक कर जान दे दी थी.

पुलिस अधिकारी डीके जैन ने बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक संजीव मारोंन, सहायक उप निरीक्षक निर्मल तिग्गा, रमेश चन्द यादव, प्रधान आरक्षक सुभाष पटेल, आरक्षक आनन्द गुजर और ओम प्रकाश पटेल को निलंबित कर दिया गया.

बताते चलें कि इस घटना कि जांच शुजालपुर के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश शिवलाल केवट कर रहे हैं. मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कालेज भोपाल में किया जा रहा है. आरोपी सुनील लोधी की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement
Advertisement