दिल्ली के सागरपुर में पत्नी और बच्चों के बीच हुए आपसी झगड़े के दौरान 48 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पहुंची पुलिस उस समय हैरान रह गई, जब परिवार का हर सदस्य खुद को हत्यारा बताने लगा. पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सागरपुर में रहने वाला वीरेन्द्र शराबी था. वह अक्सर अपनी पत्नी को पीटता था. वारदात की सुबह भी वह पत्नी और बच्चे के साथ झगड़ा कर रहा था. उसी दौरान 20 वर्षीय बेटा बीच-बचाव करने पहुंचा. इसके बाद सभी में झगड़ा होने लगा. वीरेन्द्र को चाकू से घाव लग गया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब वीरेन्द्र के घर पर पहुंची तो उनकी पत्नी मिथिलेश और तीन बच्चे खुद को अपराधी बताने लगे. प्राथमिक जांच और मृतक के रिश्तेदारों से पूछताछ के आधार पर उसका सबसे बड़ा बेटा मुख्य संदिग्ध है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह मामला काफी उलझा हुआ है. इसमें विस्तृत जांच की जरूरत है. पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है. परिवार के सदस्यों विशेष रूप से पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. बड़े बेटे को हिरासत में लिया गया है.