scorecardresearch
 

गोवा चुनाव: जानिए किस पार्टी ने उतारे कितने क्रिमिनल कैंडिडेट!

गोवा में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सभी राजनीतिक दलों ने अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है. टिकट लेकर पार्टी का हर कैंडिडेट चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहा है, लेकिन सबसे चौंकानी बात ये है कि हर पार्टी ने क्रिमिनल बैकग्राउंड के कैंडिडेट को टिकट दिया है. इसमें सबसे आगे NCP है, तो कांग्रेस भी पीछे नहीं है.

Advertisement
X
गोवा में विधानसभा चुनाव की बज चुकी है रणभेरी
गोवा में विधानसभा चुनाव की बज चुकी है रणभेरी

गोवा में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सभी राजनीतिक दलों ने अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है. टिकट लेकर पार्टी का हर कैंडिडेट चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहा है, लेकिन सबसे चौंकानी बात ये है कि हर पार्टी ने क्रिमिनल बैकग्राउंड के कैंडिडेट को टिकट दिया है. इसमें सबसे आगे NCP है, तो कांग्रेस भी पीछे नहीं है.

गोवा इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार चुनाव लड़ रहे कुल 251 कैंडिडेट में करीब 38 (15 फीसदी) के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं. इसमें 19 कैंडिडेट (8 फीसदी) के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. वहीं, दो कैंडिडेट पर महिलाओं के खिलाफ क्राइम के केस दर्ज हैं.

किस पार्टी में कितने क्रिमिनल कैंडिडेट
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- 5 यानी 29 फीसदी (कुल कैंडिडेट 17)
कांग्रेस- 9 यानी 24 फीसदी (कुल कैंडिडेट 37)
AAP- 3 यानी 8 फीसदी  (कुल कैंडिडेट 39)
बीजेपी- 6 यानी 17 फीसदी (कुल कैंडिडेट 36)
महाराष्ट्रवादी गोमंतक- 2 यानी 8 फीसदी (कुल कैंडिडेट 25)
निर्दल उम्मीदवार- 9 यानी 16 फीसदी (कुल कैंडिडेट 58)

Advertisement

रेड अलर्ट सीट, जहां क्रिमिनल ठोक रहे हैं ताल
गोवा विधान सभा चुनाव में केवल एक ही सीट रेड अलर्ट घोषित किया गया है. इस सीट का नाम सेंट आंद्रे है. रेड अलर्ट सीट का मतलब यह होता है कि जहां क्रिमिनल बैकग्राउंड के तीन या तीन से अधिक कैंडिडेट चुनावी मैदान में होते हैं. यहां वोटिंग के दौरान लोगों को ज्यादा सचेत रहने की जरूरत होती है.

 

Advertisement
Advertisement