पूर्वी दिल्ली के थाना न्यू अशोक नगर अंतर्गत मयूर विहार फेस-3 में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. गाजीपुर इलाके में रहने वाली 10 साल की मासूम लड़की के साथ 25 साल के युवक ने दरिंदगी को अंजाम दिया.
स्मृति वन पार्क के सामने बेहोश और गंभीर हालत में जख्मी यह बच्ची फुटपाथ पर मिली. लड़की को पास के लाल बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई है. आंखों और चेहरे पर चोट से साफ है कि रेप के बाद उसे जान से मारने की कोशिश की गई.
जख्मी बच्ची की हालत को देखते हुए उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से एम्स में रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. थाना अशोक नगर के आसपास जितने शराब के ठेके हैं, पुलिस उनके सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल दिल्ली पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है.