scorecardresearch
 

नशीली दवा देकर महिला अधिकारी से रेप, FCI जम्मू का महाप्रबंधक गिरफ्तार

महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ऑफिस के काम का झांसा देकर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के जीएम ने जयपुर के एक होटल में बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement
X
मनवीर सिंह भुल्लर
मनवीर सिंह भुल्लर

अपने दफ्तर में काम करने वाली महिला अधिकारी के साथ बलात्कार के मामले में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के जम्मू के महाप्रबंधक मनवीर सिंह भुल्लर को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ऑफिस के काम का झांसा देकर जीएम ने जयपुर के एक होटल में बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. एफसीआई के महाप्रबंधक पर आरोप है कि उसने बेहोशी की हालत में महिला के अश्लील क्लिप बना लिए और उसके बाद दिल्ली के होटल में भी बलात्कार किया.

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि मनवीर सिंह भुल्लर जुलाई 2016 में जयपुर में तैनात था. पीड़ित महिला अधिकारी ने एक जून 2018 को जयपुर के बजाज नगर थाने में भुल्लर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था. मामला बढ़ता देख भुल्लर ने अपना तबादला जम्मू में करा लिया था.

Advertisement

महिला ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि 25 जुलाई 2016 को भुल्लर ने दफ्तर का जरूरी काम के नाम पर लाल कोठी के एक होटल में उसे बुलाया था. होटल में भुल्लर ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बनाए.

इसके चार दिन बाद भुल्लर ने दिल्ली के होटल में भी उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से अश्लील क्लिपिंग भी बरामद की गई हैं. होटल के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रारंभिक तौर पर आरोप को सही पाया है.

Advertisement
Advertisement