बिहार पुलिस के एटीएस ने सोमवार की रात छपरा जिले से 25 वर्षीय युवक जावेद को जम्मू और कश्मीर के आतंकियों के साथ कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. जावेद छपरा जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत देव बहुआरा गांव का निवासी है और उसके पिता एक रिटायर शिक्षक हैं.
मामला जम्मू और कश्मीर से जुड़ा हुआ है.रविवार को डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस बात का खुलासा किया था कि जम्मू और कश्मीर में आतंकी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे और इसी क्रम में बिहार के छपरा से छोटी पिस्तौल मंगाई गई थी. जावेद के ऊपर आरोप है कि वह अपने भाई मुश्ताक़ साथ मिलकर आतंकियों को छोटे हथियार सप्लाई किया करता था. जांच में इस बात का पता चला है कि मुश्ताक का कनेक्शन जम्मू कश्मीर के आतंकियों के साथ है.
इस पूरे मामले के खुलासे के बाद बिहार पुलिस की एटीएस और स्पेशल टीम बीते सोमवार की रात जावेद के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. जावेद की गिरफ्तारी के बाद उसके गांव में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि जावेद की दोस्ती मुश्ताक़ से अलीगढ़ में हुई जहां वह कुछ दिनों के लिए रहने गया था.
जावेद के परिवार में पांच भाई और एक बहन है. इस पूरे मामले में जो बात सामने आ रही है वो यह कि जावेद कथित तौर पर हथियार तस्करी के धंधे में शामिल था और आतंकियों को हथियार मुहैया करवाया करता था.
जम्मू और कश्मीर से 7 छोटी पिस्तौल और आईईडी का जखीरा बरामद होने और फिर बिहार कनेक्शन सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने संपर्क साधा था और सोमवार को बताया था कि बिहार पुलिस इस पूरे रैकेट की जांच कर रही है.
बिहार डीजीपी एसके सिंघल ने सोमवार को कहा “हम लोग जम्मू और कश्मीर के सभी आला पुलिस अधिकारी से संपर्क में है और उनसे बातचीत कर रहे हैं. बिहार पुलिस की स्पेशल टीम को हम लोगों ने काम पर लगाया हुआ है.”