scorecardresearch
 

अलकायदा के निशाने पर बंगाल के कई नेता, स्लीपर सेल की मदद से हमले का प्लान

आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों की योजना पश्चिम बंगाल में मौजूद अलकायदा मॉड्यूल और स्लीपर सेल की मदद से आतंकी हमले को अंजाम देने की तैयारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट में हुआ हमले के प्लान का खुलासा
  • विदेशी हैंडलर्स के जरिए हो रही रेडिक्लाइज करने की कोशिश
  • पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स कर रहे युवाओं की ऑनलाइन भर्ती

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक अलकायदा के आतंकी पश्चिम बंगाल में हमले को अंजाम देने की तैयारी में हैं. आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों की योजना पश्चिम बंगाल में मौजूद अलकायदा मॉड्यूल और स्लीपर सेल की मदद से आतंकी हमले को अंजाम देने की तैयारी है.

इसके लिए ग्लोबल जिहाद और विदेशी हैंडलर्स के जरिए रेडिक्लाइज करने की कोशिश भी हो रही है. पश्चिम बंगाल के कई नेता भी अलकायदा आतंकियों के निशाने पर हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के कराची और पेशावर में अलकायदा ने आतंकियों की भर्ती के लिए नया ऑनलाइन भर्ती सेंटर शुरू किया है.

देखें: आजतक LIVE TV

एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब तक अलकायदा के 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गौरतलब है कि हाल ही में एनआईए को अलकायदा मॉड्यूल से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली थीं.

एनआईए से पूछताछ में अलकायदा मॉड्यूल ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान में बैठा अलकायदा का हैंडलर पश्चिम बंगाल के युवाओं की ऑनलाइन भर्ती कर रहा है. इस खुलासे के बाद एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

Advertisement

बता दें कि एनआईए ने पिछले दिनों आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के इनपुट के आधार पर पिछले दिनों कई लोगों को गिरफ्तार किया था. एनआईए गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement