दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी हालिया फिल्म 'पुष्पा' को लेकर चर्चा में हैं. वैसे तो इस फिल्म का हर डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है लेकिन 'पुष्पा, पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं सा...' डायलॉग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
ऐसे में इसी डायलॉग को लेकर यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है.
दरअसल इस फिल्म में लाल चंदन की तस्करी करने वाला पुष्पा (अल्लू अर्जुन) पुलिस अधिकारी के सामने आने पर कहता है, 'मैं मिलेगा तो माल नहीं, माल मिलेगा तो मैं नहीं'. इसी तर्ज पर यूपी पुलिस ने बेहद महंगी लकड़ी के तस्कर को पकड़ने के बाद फेसबुक पर उसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'माल मिलेगा और पुष्पा भी मिलेगा.'
यहां देखिए वीडियो
वीडियो की शुरुआत 'पुष्पा, पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं सा...' होती है, इसके बाद यूपी पुलिस की तरफ से लिखा गया है, 'पुलिस सुन के मामू समझा है क्या ? यूपी पुलिस है मैं' इसके बाद वीडियो में गिरफ्तार तस्कर और जब्त की गई महंगी जंगली लकड़ियों को दिखाया गया है.
26 सेकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. लोग यूपी पुलिस के इस अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा असली पुष्पा आज देख ली, यूपी पुलिस का आभार.
ये भी पढ़ें: