scorecardresearch
 

यूपी के मेरठ में मामूली विवाद में चली गोली, पास से गुजर रही छात्रा घायल

छात्रा के घायल होने के बाद युवक मौके से भाग निकले. आसपास के लोगों ने छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने छर्रा निकाल दिया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घटना ब्रह्मपुरी के माधवपुरम इलाके की
  • सीसीटीवी फुटेज से 1 की हुई पहचान

उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का दावा करती है लेकिन अपराधी बेखौफ हैं. बेखौफ अपराधी कभी भी कहीं भी ताबड़तोड़ फायरिंग करने में भी नहीं डर रहे. यूपी के मेरठ में आपसी रंजिश में गोलीबारी की वारदात सामने आई है. इस घटना में वहां से गुजर रही एक छात्रा को गोली लगी है. गोली लगने से घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना ब्रह्मपुरी थाने के माधवपुरम इलाके की है. जानकारी के मुताबिक माधवपुरम इलाके में अंकित कौशिक की कॉस्मेटिक की दुकान के पास तीन से चार युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी. किसी दुकान से कुछ सामान लेकर अपने घर लौट रही छात्रा कोमल फायरिंग के समय वहीं से गुजर रही थी.

कोमल को छर्रा लग गया. छर्रा लगने से वह घायल हो गई. छात्रा के घायल होने के बाद युवक मौके से भाग निकले. आसपास के लोगों ने छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने छर्रा निकाल दिया है. युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी. 

ब्रह्मपुरी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित राय ने बताया कि तीन से चार युवकों का आपस में विवाद हुआ था. इस बीच किसी युवक ने फायर कर दिया. वहां से गुजर रही कोमल को छर्रा लगा था. उन्होंने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज से एक युवक की पहचान कर ली गई है. बाकी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. सीओ ब्रह्मपुरी ने दावा किया कि जल्द ही सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement